पटनाःसीएम नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर सियासत शुरू हो गई है. शनिवार को नालंदा में आरसीपी सिंह ने दावा किया है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ढलान पर है. वह भी बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी. आरसीपी सिंह नालंदा में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर दही चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
'समाप्ति की ओर JDU पार्टी': आरसीपी सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने यह साफ हो गया कि JDU पार्टी समाप्ति की ओर है. उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इंडिया गठबंधन में किसी का विचार नहीं मिलता है. इंडिया गठबंधन के मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा नीतीश कुमार को पहले पीएम बनाने का ढोल पीटा गया, फिर संयोजक बनाने का अब ढोल पीटा गया, लेकिन आज रिजल्ट आने पर साफ हो गया.
9 दल के लोग बैठक में शामिलः 26 दल में मात्र 9 दल के लोग ही बैठक में शामिल हुए. कईयों ने इससे किनारा कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जद(यू) के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बिहार में भाजपा काफी मजबूत हुई है. जिसका परिणाम विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा, क्योंकि इंडिया गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं.