बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जनाधार NDA को मिला था और CM महागठबंधन के बने हैं', नीतीश पर RCP का तंज - ETV bharat news

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की सीएम नीतीश से नाराजगी जग जाहिर है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उन्होंने नीतीश पर तंज कसा है. आरसीपी ने कहा कि नीतीश को जनाधार एनडीए गठबंधन का मिला था और वो मुख्यमंत्री महागठबंधन के बने हुए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

By

Published : Nov 14, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 2:05 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक बार फिर आरसीपी सिंह (RCP Singh Attack On CM Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनाधार एनडीए गठबंधन का मिला था और वो मुख्यमंत्री महागठबंधन के बने हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने नालंदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री ने जो शराबबंदी लागू की है, इससे कितना नुकसान हो रहा है यह उन्हें भी पता है. बेवजह हजारों लोग जेल में बंद हैं और वो अपनी जिद पर अड़े हैं.

ये भी पढ़ेंःनीतीश पर RCP ने ली चुटकी -'स्टीमर पर भुजा पार्टी चल रही थी तभी ड्राइवर का ध्यान भटका और...'

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला:आरसीपी सिंह ने कहा कि नालंदा की अंतर्राष्ट्रीय पहचान है. यहां देश विदेश से लाखों लोग घूमने आते हैं, लेकिन वो ठहरते बनारस में हैं. क्योंकि यहां एक भी 5 स्टार होटल नहीं है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने बिहार से रोजगार के लिए युवाओं के पलायन के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही कहा कि बिहार कई नेशनल और इंटरनेशनल हेरिटेज है. वहां मुख्यमंत्री को चाहिए कि निजी निवेश को बढ़ाएं. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है लेकिन उन्हें पेमेंट कहां से देंगे यह पता ही नहीं है.

"नीतीश कुमार अपने किसी भी नेता को आगे बढ़ाने की बात नहीं करते हैं, आप जान रहे हैं वो किसे आगे बढ़ाने की बात करते हैं. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है लेकिन उन्हें पेमेंट कहां से देंगे यह पता ही नहीं है. बिहार से रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हो रहा है. शराबबंदी से भी बिहार को नुकसान हो रहा है. यह नीतीश को भी पता है. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था और वो महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने हुए है"- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

'जदयू राजद में मर्ज कर जाएगा':वहीं, उन्होंने कुढ़नी उपचुनाव में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जदयू की बुरी तरह हार होगी. साथ ही जदयू राजद में मर्ज कर जाएगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने किसी भी नेता को आगे बढ़ाने की बात नहीं करते हैं, आप जान रहे हैं वो किसे आगे बढ़ाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था और वो महागठबंधन के मुख्यमंत्री बने हुए है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details