नालंदा: बिहार के नालंदा में बड़ा रेल हादसा टल गया (Major train accident averted in Nalanda ). जिले के राजगीर रेलवे स्टेशन पर राजगीर फतुहा सवारी गाड़ी बेपटरी (Rajgir Fatuha passenger train derailed) हो गई. हालांकि, इस घटना में न ही ट्रेन को कोई नुकसान हुआ और ना ही उसमें सवार यात्री को कुछ हुआ, सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन के बेपटरी होने के बावजूद एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें-19 साल पहले जब नदी में गिर गई थी राजधानी एक्सप्रेस, 150 यात्रियों की हुई थी मौत!
बताया जाता है कि राजगीर-फतुहा सवारी गाड़ी राजगीर से निर्धारित समय पर खुली थी. ट्रेन स्टेशन से महज 40 फिट आगे बढ़ी ही थी कि वो डिरेल हो गई, जिसमें दो बोगी बेपटरी हो गई है. चक्के के नीचे लकड़ी का गुटका रखा रहने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.