बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है जिंदगी, टिकट बुक कराने रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोग - लॉक डाउन

व्यापार और सरकारी नौकरी कर रहे लोग जून में दूसरे राज्यों में जाने के लिए तैयार हैं. लोगों का कहना है कि जीवन को आगे ले जाने के लिए काम भी जरूरी है. ऐसे में ट्रेन की शुरुआत होते ही अपने गंतव्य के लिए जाएंगे.

nalanda
बिहारशरीफ

By

Published : May 22, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:11 PM IST

नालंदाःलॉकडाउन के बीच जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. प्रवासियों के आगमन से कोरोना संक्रमण का मामला भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन सरकार की तरफ से मिल रही छूट से लोग अपना काम कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार से टिकट बुकिंग का कार्य शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर आज कई लोग बिहार से दूसरे जगह जाने के लिए टिकट बुकिंग कराने पहुंचे.

बिहार शरीफ के कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद राइस आलम भी टिकट बुकिंग कराने पहुंचे. आलम दिल्ली के शाहीन बाग में क्रॉकरी दुकान चलाते हैं. लॉकडाउन से पहले ही घर पहुंचे थे. लेकिन इसी बीच देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण बिहारशरीफ में ही रह गए. वापस अपनी दुकान खोलने और जीवन को पटरी पर लाने के उद्देश्य से बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां, बुकिंग करा कर वापस दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.

पेश है रिपोर्ट

अपने-अपने काम धंधे पर लौट रहे लोग
मोहम्मद राइस आलम पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए टिकट कटवाया. आगामी 2 जून को पति पत्नी दोनों दिल्ली जाएंगे और एक बार फिर से अपने काम धंधे में लग जाएंगे. मो राइस आलम का कहना है कि कोरोना के बीच जीवन को पटरी पर आगे बढ़ाना है और इस लड़ाई को लड़कर ही आगे बढ़ेंगे. वहीं, जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर शेरपुर निवासी विकास दो माह से लॉकडाउन के कारण अपने घर में फंसे हैं. होली के कुछ दिन रुककर लौटने का कार्यक्रम था, इसी बीच लॉकडाउन हो गया.

टिकट बुकिंग कराते मोहम्मद राइस

11 बजे से शुरू हुई बुकिंग
महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले विकास का कहना है कि अब जीवन को आगे ले जाने के लिए काम भी जरूरी है. बता दें कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप आज से रेलवे की टिकट बुकिंग शुरू हो गई. हालांकि जिस बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर चहल पहल रहती थी आज वैसी चहल पहल नहीं दिखी. इक्के-दुक्के लोग ही टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. तकनीकि खराबी के कारण 8 बजे के बजाए 11 बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो पाई.

बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन
Last Updated : May 23, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details