नालंदा में युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम नालंदा:बिहार के नालंदा में बुधवार की शाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth Beaten to Death In Nalanda) कर दी गई है. इस घटना के बाद गुरुवार की सुबह मृतक के परिजनों ने नूरसराय-दनियावां मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि जिले में अपराध की वारदात बढ़ गई है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें- Nalanda Crime News: नालंदा में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
युवक की पीट-पीटकर हत्या: ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही जलालपुर गांव के सूरज कुमार के द्वारा निरंजन कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. निरंजन कुमार बुधवार की देर शाम अपने मां के इलाज को लेकर प्रहलाद नगर कर्ज पर रुपए लाने जा रहा था. इसी दौरान 25 की संख्या में लोगों ने उसकी पीट-पीटकर अधमड़ा कर दिया. लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: बता दें कि इस मामले में अब तक नूरसराय थाना में 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी की के लिए टीम बनाकर छापेमारी भी कर रही है. गुरुवार की सुबह सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं.
"निर्दोष को मार दिया है. सूरज कुमार की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 15 दिन पहले उसने बोला था कि मार के मुआ देंगे और आज मार ही दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए जाम किए हैं. सरकार को जो होगा वो मुआवजा भी मिले."- परिजन