नालंदा:बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) में एक कैदी हाथ में हथकड़ी और खुद रस्सी लेकर घूमता नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. कैदी का नाम शाहबाज आलम बताया जा रहा है. जो बिहार शरीफ मंडल कारा में पिछले तीन माह से बंद है. मंगलवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, इलाज के बाद कैदी अकेले घुमते नजर आया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: छपरा में हथकड़ी के साथ खुलेआम घूम रहे कैदी, दूर दूर तक नहीं दिखे पुलिसकर्मी
सदर अस्पताल में खुलेआम घुमते नजर आए कैदी: बिहार शरीफ मंडल कारा से कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां, इलाज के बाद कैदी एक हाथ में दो थैला और दूसरे हाथ में हथकड़ी लगा हुआ रस्सी लेकर अकेले घूमता नजर आया. जब मीडिया कर्मियों की इसपर नजर पड़ी तो इसका वीडियो बनाया गया. तभी एक सिपाही दौड़ता हुआ आया और हथकड़ी का रस्सी पकड़कर कैदी को एंबुलेंस में बैठकर जेल ले गया.
पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने: पुलिस कर्मियों की इसी तरह की लापरवाही के कारण तीन महीने पहले इसी अस्पताल से एक कैदी फरार हो चुका है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी थी. बावजूद इसके जेल पुलिस द्वारा इतनी लापरवाही बरती गई. इस मामले में जेल पुलिस ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया है.
ये भी पढ़ें-पुलिस की लापरवाही के कारण छपरा सदर अस्पताल से कैदी फरार, टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर भागा