नालंदा (हरनौत):स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने कल्याणबीघा स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कार्यालय और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
अस्पताल में लगा डिजिटल एक्स-रे मशीन
अस्पताल प्रभारी डॉ.चंद्र भूषण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाया गया है. अस्पताल में अगले दो दिन में एक्स-रे चालू हो जाएगा, जिसको लेकर प्रधान सचिव ने जायजा लिया. वहीं, यह मशीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए भी प्रधान सचिव से अनुरोध किया गया है. जिसे उन्होंने लगवाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अस्पताल परिसर में कैंपस बाउंड्री के लिए भी मांग की गई.