बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी, बूथ पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल के जवान - बिहार चुनाव 2020

डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अहले सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो शाम 6 बजे तक अनवरत रूप में जारी रहेगा. वहीं एसपी निलेश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष तौर पर मतदान कराने के उद्देश्य से सभी बूथों पर 10 हजार से अधिक केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Nov 2, 2020, 2:43 AM IST

नालंदा:जिले के 7 विधानसभा सीटों पर आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षित रूप में वोटिंग कराने के लिए इस बार जिले में कुल 31,68 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर 10,000 से अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. जो स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण चुनाव को संपन्न कराने में अपना सहयोग देंगे.

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
मतदान को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अहले सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो शाम 6 बजे तक अनवरत रूप में जारी रहेगा. वहीं एसपी निलेश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष तौर पर मतदान कराने के उद्देश्य से सभी बूथों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलवे पीसीसीपी और जोनल दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मतदान में कुल 12,672 मतदान कर्मी को लगाया गया है. इसके अलावा ग्यारह सौ पेट्रोलिंग कम कलेक्शन पार्टी की भी तैनाती की गई है. सभी 7 विधानसभा सीट के लिए 249 क्टर सह जोनल दंडाधिकारी की भी नियुक्ती की गई है.

आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक 21 मामले दर्ज
डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई के तहत अभी तक आदर्श आचार संहिता के कुल 21 मामले दर्ज किए गए है. जबकि मतदान को लेकर की गई चेक कार्यवाही के तहत 1509 जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. 233 कुर्की जब्ती की गई, दो शस्त्र के दुकानों का सत्यापन किया गया. इसके अलावे 36 अवैध आग्नेयास्त्र, 104 कारतूस और एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 24 लाख से अधिक रुपये अभी तक जब्त किये जा चुके हैं.

निलेश कुमार, एसपी नालंदा

बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग ( मतदान समाप्त )
  • दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
  • तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
  • चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details