नालंदा : जिले के भगनबीघा थाना क्षेत्र के पंचाने नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्या यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. घटना के जानकारी के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
नालंदा: पुलिस ने अज्ञात शव किया बरामद, हत्या की आशंका - हत्या
नालंदा के भगनबीघा थाना क्षेत्र के पंचाने नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक का 3 दिन पहले हत्या कर उसके शव को पंचाने नदी में फेंक दिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंचाने नदी से 3 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. वहीं कुछ महीने पहले ही इस इलाके से एक एनसीसी कैडेट जवान की हत्या कर उसके शव को पंचाने नदी में फेंक दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका हत्या और शव फेंकने के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल सूचना पर पहुंची भगनबीघा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.