नालंदा:लॉकडाउन में कई राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों और श्रमिकों का वापस आना जारी है. इसी कड़ी में कोटा से छात्रों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को 2:30 बजे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची. इसको लेकर प्रशासन ने स्टेशन पर पूरी तैयारी कर रखी थी. कोटा से छात्रों के घर वापसी को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी.
कोटा में फंसे छात्रों के बिहारशरीफ लौटने पर प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद, स्टेशन पर हर मदद को तैयार दिखी पुलिस - stranded students
कोटा से छात्रों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को 2:30 बजे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची. इसको लेकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए.
इसको लेकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के साथ-साथ डीएसपी, थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. छात्रों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी छात्रों को मदद करते दिखे. छात्रों के लगेज को उठाने से लेकर उन्हें गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में पुलिस ने पूरी मदद की.
पुलिस ने दिखाई टीम भावना
एसपी निलेश कुमार ने बताया कि एक टीम भावना के तहत यहां काम किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी, नगर निगम एवं रेलवे के कर्मचारियों ने एक टीम भावना के तहत छात्रों की मदद की है.