नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लग चुका है. इसका शत प्रतिशत पालन हो इसको लेकर टाउन हॉल में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.
इस मौके सदर डीएसपी शिबली नोमानी ने बताया कि इस बार का चुनाव अलग है. चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से खुद भी बचना है और दूसरों को भी बचाने की कोशिश करनी है. वैसे चुनाव के समय पुलिस जवानों को 3 चरणों में काम करना होता है.
पहला चरण
इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही शराब, नकदी, हथियार, चोरी का वाहन और अन्य सामानों के लाने और ले जाने वालों पर नजर रखनी होती है.
पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण दूसरा चरण
दूसरा मामला चुनाव के दिन का होता है, उस दिन कोई दबंग या बदमाश किसी का जबरदस्ती वोट न डाल दे या फिर उसे बूथ पर जाने से रोके. ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखनी है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला स्तर पर जिले के सभी डीएसपी और इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होनें अपने क्षेत्र में चुनाव आयोग के आदेश का शत प्रतिशत पालन कराने निर्देश दिया.