नालंदा: कोरोना को लेकर सुरक्षाकर्मी दिन रात पूरी मेहनत से अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लगे हैं. ऐसे कोरोना फाइटरों का सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हौसलाअफजाई किया. कार्यकर्ताओं ने उनपर फूल बरसाए और आरती उतारकर सम्मान किया.
नालंदा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरती उतारकर किया कोरोना फाइटरों का सम्मान - बजरंग दल
कोरोना फाइटरों का सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हौसलाअफजाई किया. कार्यकर्ताओं ने कहा जिस तरह से जिले में जवान रात-दिन तत्पर रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं, वो पूजनीय है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे विश्व में आज कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इसका कोई वैक्सीन अभी तक नहीं बन पाया है. इसके संक्रमण को रोकना ही अभी सबसे बड़ा उपाय है. जिस तरह से जिले में जवान रात-दिन तत्पर रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं, वो पूजनीय है.
लोगों का किया धन्यवाद
कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना फाइटर पर पुष्प वर्षा कर उनके जयकारों के नारे लगाए गए. वहीं, सुरक्षाकर्मी इस सम्मान से काफी खुश दिखे और इसके लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने को कहा.