नालंदाः जिले में पुलिस को बस ड्राइवर पिन्टु हत्याकांड मामले में सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने ड्राइवर पिन्टु की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.
नालंदाः प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बभनडीहा गांव
डीएसपी मो. इम्तियाद अहमद और थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि ये हत्याकांड प्रेम प्रसंग के चक्कर में किया गया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के हाथों उसकी हत्या करवा दी.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी मो. इम्तियाद अहमद और थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि ये हत्याकांड प्रेम प्रसंग के चक्कर में किया गया है. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के हाथों उसकी हत्या करवा दी. इस घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन
बता दें कि हिलसा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के पास रविवार की रात बदमाशों ने जीवन ज्योति बस के ड्राइवर पिंटू की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के लिए ड्राइवर को फोन कर उसके घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. उस समय हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था, लेकिन पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है.