नालंदा(कतरीसराय): जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. उसके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक बाइक और एक एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
कतरीसराय थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन विगहा गांव के पास का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के पास स्थित पुल के पास से साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर ठग को गिरफ्तार कर लिया.