बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार - crime in nalanda

कतरीसराय थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक बाइक और एक एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Aug 29, 2020, 4:30 AM IST

नालंदा(कतरीसराय): जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. उसके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक बाइक और एक एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

कतरीसराय थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन विगहा गांव के पास का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के पास स्थित पुल के पास से साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर ठग को गिरफ्तार कर लिया.

थानाघ्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान वालचंद्र विगहा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी और उसके पास से बरामद चीजें

साइबर अपराध का बढ़ा ग्राफ
बता दें कि जिले में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. अपराधी आए दिन नए-नए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में अविनाश कुमार की गिरफ्तारी से अहम जानकारियां सामने आ सकता है. कई मामलों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details