बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हथियार के साथ 1 शख्स चढ़ा भीड़ के हत्थे, स्थानीय लोगों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले - अंबेर मोहल्ला

नालंदा में अंबेर मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति के घर घुस गया था. लेकिन वक्त रहते मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी.

भीड़ के हत्थे चढ़ा शख्स
भीड़ के हत्थे चढ़ा शख्स

By

Published : May 3, 2020, 11:26 PM IST

नालंदा: बिहार थाना इलाके के अंबेर मोहल्ले में एक शख्स मॉब लिंचिंग का शिकार होने बच गया. जहां एक शराबी को मोहल्ले वालों ने लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथों पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. लेकिन मौका रहते पुलिस पहुंची और उस शख्स को गिरफ्तार कर उसकी जान बचाई.

घर में घुसे शख्स की जमकर धुनाई
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अंबेर मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति के घर घुस गया था. लेकिन वक्त रहते मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद मोहल्ले वासियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सुधीर कुमार बिहार शरीफ के जिला समाहरणालय के पास मुर्गा बेचने का काम करता है.

भीड़ के हत्थे चढ़ा शख्स

भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर भेजा जेेल
इलाके के लोगों का कहना है कि यह शराबी किस्म का आदमी है और रविवार को शराब मांगने के लिए बैजू के घर घुस गया था. जब उसे शराब नहीं दी गई तो वह शाम में पिस्टल लेकर उसके घर में घुस गया. इसके बाद मोहल्ले वासियों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details