नालंदा:बिहार सरकार ने सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया. हालांकि शराबबंदी और प्लास्टिक बैन पर इसका कोई असर नहीं दिखता है. पूरे राज्य में शराब की चोरी छिपे बिक्री की जा रही है. जबकि प्लास्टिक(पॉलिथिन) प्रतिबंध के बाद भी खुले बाजार में उपयोग किया जा रहा है.
खुलेआम पॉलीथिन का हो रहा उपयोग
सीएम के गृह जिले का मुख्यालय बिहारशरीफ, जहां पॉलिथिन पर बैन की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. पॉलिथिन पर पूर्णतः रोक के बाद भी नगर के बाजार में धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है. शहर के तमाम चौक-चौराहों पर दुकानदार ग्राहकों को इसमें सामान दे रहे हैं. ड्यूटी बजाने वाली पुलिस देखकर भी अनदेखी कर देती है. भले ही पकड़े जाने पर 5000 तक जुर्माना का प्रावधान हो. लेकिन आदेश के बावजूद इसका प्रयोग नगर में किया जा रहा है.