बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः कम वजन से अनाज देने पर PDS दुकान में लोगों ने किया हंगामा - बिहार शरीफ

बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों के बीच पीडीएस दुकान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाए.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 16, 2020, 2:45 PM IST

नालंदाः लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के बीच खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के बिहार शरीफ में लोगों ने खाद्यान्न कम दिए जाने का आरोप लगाकर पीडीएस दुकान के पास जमकर हंगामा किया. मामला अंबेर मोहल्ले का है.

किया जाएगा लाइसेंस रद्द
सूचना मिलते ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश कुमार जांच के लिए अंबेर मोहल्ला पहुंचे. जहां जांच में वजन कुछ कम पाए गए. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद अगर आरोप सही पाए गए तो दुकानदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

पीडीएस दुकान में लोगों ने किया हंगामा

'अधिक लोगों को पहुंचाई जाए राहत'
बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों के बीच पीडीएस दुकान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं 3 किलो चावल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित किए जा रहे हैं. जबकि 1 किलो दाल भी देने का प्रावधान है, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. बता दें कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के कम वजन से अनाज दिए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई दुकानों पर लोगों ने कम वजन मिलने की शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details