नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज अपने विधानसभा क्षेत्र नूरसराय में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे. बिहार शरीफ अरवल एनएच-110 पर करीब 71 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. लेकिन समारोह के दौरान सड़क को अपने क्षेत्र में ले जाने की मांग को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए. समारोह में शामिल मंत्री के सामने ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हंगामा करते हुए मारपीट करने लगे.
मंत्री श्रवण कुमार के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा, लोगों ने जमकर काटा बवाल
नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सड़क निर्माण का शिलान्यास करने गए थे. तभी वहां दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और मंत्री के सामने जमकर मारपीट की.
दरअसल, यह सड़क मकनपुर गांव के पूरब से चकसुंदरपुर गांव तक बनी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से सड़क को मकनपुर गांव से होते हुए करवाने की मांग की जा रही थी. वहीं दूसरे पक्ष की मांग है कि यह रास्ता मकनपुर के पूर्व से गुजर रहा है, उसे उसी अनुसार ले जाने की बात कही. इसी बात को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में उलझे गए. मंत्री के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा. बता दें कि यह विवाद पिछले दो दिनों से चल रहा है.
मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी
इस मामले में मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य सरकारी जमीन पर किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति की निजी जमीन सड़क निर्माण में नहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर काम हो रहा है. लोगों में मनमुटाव है, इसे लोग आपस में मिलकर सुलझा लेंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि जहां विकास का काम होता है, बाधाएं जरूर आती हैं. लेकिन उसे दूर कर काम करते रहना है.