नालंदा: जिले में दबंगों की बढ़ती दबंगई को लेकर लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए समाहरणालय का घेराव किया. गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटों बवाल काटा. उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
नालंदा: दबंगों की दबंगई के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, किया समाहरणालय का घेराव - महादलित परिवारों के साथ अन्याय
नालंदा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी के दौरान एक को गोली लगी. मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने समाहरणालय का घेराव कर हंगामा किया.
दरअसल, जिले में बीते दिनों महादलित परिवारों के ऊपर लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला वेना थाना क्षेत्र इलाके के सिरनामा गांव का है. जहां देर रात किसी महादलित परिवार के यहां रिश्तेदारी की बात हो रही थी. लेकिन दबंगों ने बाहर से आए लोगों के साथ दबंगई करते हुए जमकर मारपीट की. साथ ही गाड़ियों को भी तोड़-फोड़ दिया. जिसके बाद महादलित परिवारों का गुस्सा फूट पड़ा.
विवाद में हुई थी एक की मौत
इन दबंगों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में महादलित परिवार के लोगों ने कई किलोमीटर पैदल चलकर समाहरणालय का घेराव किया. लोगों ने की मानें तो दबंग अवैध रूप से गांव में शराब का कारोबार करते हैं. इसी विवाद को लेकर देर रात कई चक्र गोलियां भी चली थी. जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति को गोली लगी है. लोगों ने मुखिया पर दबंगों का साथ देने की बात कही.