बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, घर पर ही पर्व मनाने की अपील - peace committee meeting

ईद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान लोगों से कोरोना महामारी के दौरान घर में ही रहकर ईद का त्योहार मनाने की अपील की गई.

शांति समीति की बैठक
शांति समीति की बैठक

By

Published : May 12, 2021, 8:09 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन की अवधि में ईद त्योहार के आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता नौशाद अहमद की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी सदस्यों ने एकमत से लॉकडाउन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें:नवादा: ईद को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील

ईद को लेकर बैठक
इस बैठक में निर्देश जारी किया गया कि इस महामारी के दौरान किसी भी प्रकार का सामूहिक ईद मिलन समारोह का आयोजन न करें. इसके साथ ही कहा गया कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं.

ये भी पढ़ें:ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, पर्व से पहले गली- मोहल्लों को किया गया सेनेटाइज

सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
अपर समाहर्ता ने कहा कि लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस निरीक्षक, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ, अंचलाधिकारी बिहारशरीफ आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details