नालंदाःइंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले में चिकित्सकों की 24 घंटे की हड़ताल जारी है. इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस को दूर रखा गया है. लेकिन स्ट्राइक के कारण जिले में स्वास्थ सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है.
नालंदाः इलाज कराने पहुंचे मरीज बेहाल, मिल रहा एक ही जवाब 'आज हड़ताल है' - nalanda
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीज अस्पताल के बाहर इलाज की बांट जोह रहे हैं. लेकिन सब को एक ही जवाब मिल रहा है डॉक्टर नहीं हैं.
चिकित्सा व्यवस्था ठप
चिकित्सकों और अस्पतालों में हो रही हिंसक घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के आह्वान पर यह आंदोलन किया जा रहा है. सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक यह हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के कारण सरकारी और निजी चिकित्सक पूरी तरह से कामकाज ठप कर चुके हैं. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीजों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था. लेकिन चिकित्सकों के हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हो पा रहा इलाज
यहां पहुंचे किसी मरीज को लू लगा हुआ है, तो किसी के बच्चे को दस्त हो रहा है, कोई मरीज कुत्ते के काटने की सुई लेने के लिए पहुंचा है, तो कोई अन्य बीमारी का इलाज कराने आए हैं. लेकिन सभी मरीजों को एक ही जवाब मिल रहा है कि आज हड़ताल है. हड़ताल के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. जिले में लू के कारण भी कई लोगों की जान पर बन आई है. लेकिन इनका भी इलाज नहीं हो पर रहा है. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टर पर हिंसक घटना के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है. जिसका दंश झेलने को मरीज मजबूर हैं.