बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः रहुई प्रखंड में कोरोना से पैक्स अध्यक्ष का निधन - नालंदा में कोरोना से पैक्स अध्यक्ष का निधन

नालंदा में कोरोना के कारण पैक्स अध्यक्ष का निधन हो गया. 20 दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था. बता दें कि पिछले माह उनके पिता का देहांत हआ था.

पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार
पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार

By

Published : May 28, 2021, 10:26 PM IST

नालंदाः कोरोना संक्रमण का मामला जहां कम होता दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर इलाजरत लोगों की मौत का सिलसिला फिलहाल जारी है. नालंदा जिला के रहुई प्रखंड अंतर्गत मोरा तालाब निवासी पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. बताया जाता है कि विगत 20 दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था. लेकिन लंबे दिनों तक चले इलाज के बावजूद आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल फागू चौहान के छोटे भाई का कोरोना से निधन, मांझी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

व्यक्त की शोक संवेदना
पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार के निधन पर नालन्दा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, पैक्स अध्यक्ष के निधन की खबर सुनकर स्तम्भित और मर्माहत हूं. उनकी पहचान युवा, कर्मठ, इमानदार छवि के सहकारिता नेता के रूप में रही है. वे शांत स्वभाव एवं मधुर भाषी व्यक्ति थे.

पिछले माह पिता का हुआ था निधन
उनका निधन नालन्दा जिला सहकारिता परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मोरा तालाब गांव निवासी समाजसेवी संजय कुमार ने कहा कि वे एक नेक दिल इंसान व हंसमुख स्वभाव के धनी थे. प्रभात के पिता जी सेवानिवृत्त शिक्षक थे, जिनका पिछले माह ही स्वर्गवास हो गया था.

यह भी पढ़ें- GMC बेतिया के ऑर्थोपेडिक के HOD डॉ. अरविंद कुमार की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details