नालंदाः देशभर में लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जिसे सोमवार को फिर से शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में राजगीर से नई दिल्ली तक जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी अपने निर्धारित समय पर आज रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन पर सरकार के निर्देशों का पालन किया गया.
नालंदाः श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर - थर्मल स्क्रीनिंग
अधिकारियों ने यात्रियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की जानकारी दी. कई लोग सरकार के निर्देशों के बावजूद इस ऐप को लेकर अनभिज्ञ देखे गए. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया.
आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी
सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का काम किया गया. साथ ही अधिकारियों ने यात्रियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की जानकारी दी. कई लोग सरकार के निर्देशों के बावजूद इस ऐप को लेकर अनभिज्ञ देखे गए. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया.
खुश हैं यात्री
श्रमजीवी एक्सप्रेस के परिचालन से यात्रियों में काफी खुशी देखी गई. लॉकडाउन के कारण लंबे समय से अपने परिवार से दूर बिहारशरीफ निवासी रश्मि कुमारी ने बताया कि उनके पति दिल्ली में लेखा शाखा में काम करते हैं. होली के समय से ही वे लॉकडाउन के कारण यहां फंसी रह गई. उन्होंने बताया कि वापस जाकर उन्हें काफी खुशी हो रही है.