बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः सड़क हादसे में बाइक सवार साले की मौत, बहनोई गंभीर रूप से घायल - death in road accident in nalanda

नगरनौसा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हुआ है. बाइक सवार दोनों आपस में साले-बहनोई थे. बाइक चला रहे साले ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Nov 23, 2020, 3:20 PM IST

नालंदाः जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

नगरनौसा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र का है. अंटू लाल अपने बहनोई पिंटू रविदास के साथ बाइक से नगरनौसा से सलमान चक गांव स्थित अपना घर लौट रहा था. उसी क्रम में कठि पुल के पास बाइक अनियंत्रित को होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससेअंटू लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिंटू रविदास बुरी तरह घायल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पीड़ित को परिवार को दे दिया गया है. हादसे की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details