नालंदा में कोरोना मरीजो की संख्या में वृद्धि जारी, आंकड़ा 4 हजार के पार - कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि
जिले में कोरोना का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में गुरुवार को 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,181 हो गई है.
नालंदा: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का मामला तेजी बढ़ता जा रहा है. जिले में अप्रत्याशित रूप से हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन के माध्यम से कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के पार हो चुका है, जिसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोशिश तेज कर दी गई है.
63 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में गुरुवार को 63 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इनमे बिहार शरीफ के सतकपुर, सुंदरगढ़, कोनासराय, महलपर, धनेश्वरघाट, आशानगर, देवीसराय, मानपुर, पटेल नगर, मथुरिया मोहल्ला, मघड़ा, डीएम कॉलोनी, मकनपुर, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लोग शामिल हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,181 हो गई है. हालांकि अब तक जिले में 3,300 कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं, जबकि 862 लोगों का इलाज अभी जारी है.
19 लोगों की मौत
जिले के कोरोना वायरस से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग में तेजी लाई गई है. जिले में लगभग 2400 लोगों का कोरोना का जांच प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसके कारण मरीजो की संख्या भी बढ़ती दिख रही है.
64 हजार से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल
जिले से अब तक 64,701 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसमें 64,052 लोगों का सैंपल जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है. वहीं 649 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है. इसके साथ ही कुल 59,871 लोग नेगेटिव पाए गए हैं.