बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप

बिहार में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं (crime in bihar) थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ महिलाएं जहां सड़क पर खुद को सुरक्षित नहीं मानती हैं, तो वहीं घर के अंदर पर महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. नालंदा से भी ऐसा ही एक मामला (woman killed for dowry in Nalanda) सामने आया है. जहां महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. जानिए क्या है पूरा मामला...

नालंदा में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या
नालंदा में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

By

Published : Dec 31, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:03 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा मेंनवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (woman strangulated to death in Nalanda) करने का मामला सामने आया है. जिसका आरोप पति और उसके ससुराल वालों पर लगा है. घटना गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया.

ये भी पढ़ें-शादी के 7 महीने बाद ही नवविवाहिता की हत्या, पति, सास और ससुर गिरफ्तार

दहेज के कारण महिला की गला दबाकर हत्या:घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि 8 माह पूर्व उसकी बेटी की शादी बड़े धूम-धाम से बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर से गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी राहुल से हुई थी. उन्होंने कहा कि उसने अपनी हैसियत के मुताबिक लड़का पक्ष को 4 लाख रुपए नगदी, एक पल्सर बाइक सहित अन्य सारा सामान दिया था लेकिन सोने का चेन नहीं पूरा कर पाया था. जिसे बाद में देने की बात कही थी. जिसकी वजह से शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित करने लगे. जिसकी शिकायत महिला मे अपनी मां से की थी.

पहले हुई नोकझोंक फिर मार डाला:प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मां से करने पर महिला का पति नाराज हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को ससुराल वालों और पति के साथ महिला की नोकझोंक हुई. जिसके बाद नवविवाहित महिला को पहले तो बेरहमी से पीटा गया. फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतका के परिजनों को दी. जब तक मृतका के परिजन मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी पति और उसके परिजन घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस:जब मृतका के परिजन मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से गिरियक थाना को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक महिला की पहचान सुधा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी पति की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-मोटरसाइकिल के लिए दहेज लोभियों ने की नवविवाहिता की हत्या, महज सात महीने पहले हुई थी शादी

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details