बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे NCC कैडेट्स, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर तैनात - किसान कॉलेज सोहसराय

एनसीसी के कर्नल महिंदर सिंह ने बताया कि राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों के लिए एनसीसी सदैव तत्पर है. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग एनसीसी कैडेट्स कर रहे हैं.

NCC कैडेट्स
NCC कैडेट्स

By

Published : Apr 10, 2020, 4:18 PM IST

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक के वरीय अधिकारी लगे हुए हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए एनसीसी कैडेट ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर जागरूकता अभियान चलाया. बता दें कि सोशल डिस्टंसिंग और लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम का सहयोग से 38 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को ड्यूटी पर लगाया गया. कैडेट्स को शहर के 16 स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराने का काम कर रहे हैं. अधिकतर कैडेट्स को बैंक, सब्जी बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले जगहों पर तैनात किया गया है.

'राष्ट्रसेवा के एनसीसी सदैव तत्पर'
इसको लेकर एनसीसी के कर्नल महिंदर सिंह ने बताया कि राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों के लिए एनसीसी सदैव तत्पर है. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन करने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग एनसीसी कैडेट्स कर रहे हैं. फिलहाल सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ और किसान कॉलेज सोहसराय के कैडेट्स को ड्यूटी पर लगाया गया है. जरूरत होने पर और कैडेट्स को भी सेवा के लिए सड़को पर उतारा जाएगा. सभी कैडेट्स नालंदा पुलिस से समन्वय स्थापित कर शहर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाके बाजार समिति, भैसासुर, पुल पर, भराव पर, सोहसराय, कारगिल चौक में अपनी सेवा दे रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने कैडेट्स को बांटे मास्क और सेनिटाइजर
गौरतलब है कि 3 दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण सभी कैडेट को सब्जी मंडी और शहर के अन्य भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगाया गया है. बैंक खुलने पर शहर के विभिन्न बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए कैडेट्स को तैनात किया जाएगा. जिला प्रशासन ने ड्यूटी करने वाले सभी कैडेट्स को मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया है. वहीं, नगर निगम ने कैडेट्स के लिए भोजन की व्यावस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details