बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने अगवा कोचिंग शिक्षक को किया बरामद, 7 किडनैपर्स भी गिरफ्तार - नालंदा अपहृत कोचिग शिक्षक न्यूज

नालंदा पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अपहृत कोचिंग शिक्षक को लखीसराय से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नालंदा

By

Published : Sep 20, 2019, 8:38 AM IST

नालंदा:अपहरण की सूचना के बाद नालंदा पुलिस ने अपहृत कोचिंग शिक्षक को लखीसराय के मेहसौना गांव से बरामद कर लिया और साथ ही 7 अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अंजू कुमारी ने 18 सितंबर को अपने पति सुबोध कुमार के अपहरण की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.

कोचिंग शिक्षक सुबोध कुमार

नौकरी के नाम ठगी करता था शिक्षक
पुलिस के जांच में पाया गया की सुबोध कुमार के द्वारा परवलपुर थाना के डुमरी गांव निवासी विरमानी कुमार, बिहार थाना के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी निशांत कुमार और लहरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी निवासी अजय कुमार के साथ मिलकर नौकरी के नाम पर पैसा ठगने का काम किया करते थे. बताया जाता है कि रेलवे ग्रुप डी में नौकरी के नाम पर, बेल्ट्रॉन में नौकरी के नाम पर इन्होंने लोगों से अवैध रुप से लाखों रुपए लिए थे. घूस की राशि चेक और बैंक खाता में लिया जाता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर भी अवैध रूप से पैसा लेने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने 7 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में जमुई के एकेरिया गांव निवासी राज कुमार, अंबा गांव निवासी धर्मवीर कुमार, मुंगेर के धरहरा के निवासी जितेंद्र कुमार, जमुई के मेहसौना गांव निवासी संजीत कुमार शर्मा, लखीसराय के माधवपुर गांव निवासी मुनचुन कुमार, मुंगेर के बारिचक गांव निवासी रणवीर कुमार, मुंगेर के माधवपुर गांव निवासी रतन कुमार शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details