नालंदा: चर्चित डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सुपारी किलर चंदन कुमार उर्फ सिंटू को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है. सिंटू को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी.
अस्पताल जाने के दौरान हत्या
नालंदा: चर्चित डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सुपारी किलर चंदन कुमार उर्फ सिंटू को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है. सिंटू को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी.
अस्पताल जाने के दौरान हत्या
ये कार्रवाई नालंदा एसपी के निर्देश पर डीआईयू प्रभारी मो. मुश्ताक की टीम ने की. बता दें कि मार्च में अपराधियों ने डॉक्टर को अस्पताल जाने के क्रम में गोली मार दी थी. वही, गिरफ्तारी के बाद सिंटू ने हत्या की साजिश करने वालों के बारे में कई राज का पर्दाफाश किया है.
सुपारी के लिए बड़ी रकम की डील
सिंटू ने बताया कि हत्या के लिए सुपारी में बड़ी रकम की डील हुई थी. इस हत्याकांड में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में दो शूटर अब भी फरार हैं. चंदन कुमार उर्फ सिंटू 2017 में नालंदा थाने से दीपक अपहरण कांड में और 2014 में लहेरी थाने से जेल जा चुका है.