बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर ACTION में प्रशासन, बैठक में दिए कई निर्देश - नालंदा में अनुमंडल अधिकारी ने दुर्गा पूजा को लेकर की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान सारी व्यवस्थाए रहेंगी. जिले में कहां-कहां मुर्तियां बैठ रही हैं. पंडाल के कौन-कौन संचालक हैं उन सब की जानकारियां रखी जाएंगी. पानी और बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी.

दुर्गा पूजा लेकर ACTION में प्रशासन

By

Published : Sep 20, 2019, 11:31 PM IST

नालंदाः जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. एक ओर जहां पूजा पंडाल लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी और प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों के अलावा पूजा पंडाल के आयोजक के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.

'22 मुद्दों पर की गई चर्चा'
बैठक के दौरान 22 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले पंडालों की सूची, संवेदनशील स्थलों की सूची, विगत 2 वर्षों में जिन-जिन संवेदनशील स्थानों पर घटना घटी. उसकी सूची इतिहास के साथ अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को भेजने का निर्देश दिया गया.

दुर्गा पूजा को लेकर ACTION में प्रशासन

'पानी और बिजली की भी रहेंगी व्यवस्था'
अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान सारी व्यवस्थाए रहेंगी. जिले में कहां-कहां मुर्तिया बैठ रही है. पंडाल के कौन-कौन संचालक है उन सब की जानकारियां रखी जाएगी. पानी और बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी.

'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज का भी कहना है कि जनता दुर्गा पूजा सारे नियमों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. दुर्गा पूजा में जिला पुलिस की तरफ से और नालंदा पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. किसी भी तरह के शरारती तत्व दिखेंगे तो उन पर आवश्यक कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details