नालंदाः जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. एक ओर जहां पूजा पंडाल लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी और प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों के अलावा पूजा पंडाल के आयोजक के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
'22 मुद्दों पर की गई चर्चा'
बैठक के दौरान 22 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले पंडालों की सूची, संवेदनशील स्थलों की सूची, विगत 2 वर्षों में जिन-जिन संवेदनशील स्थानों पर घटना घटी. उसकी सूची इतिहास के साथ अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को भेजने का निर्देश दिया गया.