नालंदा: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसका विरोध करते हुए शिक्षकों ने शुक्रवार को बिहारशरीफ में नालंदा जिला संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. लाठीचार्ज को लेकर इनमें काफी आक्रोश था. शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर उनपर लाठियां बरसाने का काम कर रही हैं.
शिक्षकों ने जताया आक्रोश
लाठीचार्ज से आक्रोशित शिक्षकों ने बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से जुलूस निकाला और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल की लोगों ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर रही है.