बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, पूरे शहर में कराई जा रही है बैरिकेडिंग - कोरोना पॉजिटिव

शेखाना मोहल्ले की रहने वाली 19 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की रिश्तेदार है. शहर के सकुनत मोहल्ले में रहने वाले डॉक्टर के 16 परिजनों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Apr 21, 2020, 1:13 PM IST

नालंदाः राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को बिहारशरीफ में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. कोरोना का हॉटस्पॉट केंद्र बन चुके नालंदा में प्रशासन ने पूरे शहर की सीमा को सील करने की कार्रवाई तेज कर दी है.

17 नए पॉजिटिव मरीज
शहरी क्षेत्र सीमा को जोड़ने वाले सभी मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसके अलावा कुछ कुछ जगहों पर ड्रॉप गेट लगाने का काम किया जा रहा है. बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों का सैंपल जांच के लिए ले जाया गया था. सोमवार को जिले में 17 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए जिसमें 16 डॉक्टर के परिजन शामिल हैं.

पुलिस की आरती उतारते बजरंग दल के सदस्य

डॉक्टर के 16 परिजन संक्रमित
वहीं, शेखाना मोहल्ले की रहने वाली 19 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वह दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की रिश्तेदार है. शहर के सकुनत मोहल्ले में रहने वाले डॉक्टर के 16 परिजनों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं सकुनत मोहल्ले को पहले ही सील कर दिया गया था.

रैपिड रिस्पांस टीम

एएनएम ने किया डोर टू डोर स्क्रिनिंग से इंकार
बता दें कि बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संक्रमित होने के बाद जिले के सभी अघिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच की गई. साथ ही एएनएम ने जांच रिपोर्ट आने से पहले डोर टू डोर स्क्रिनिंग करने से इंकार कर दिया था. वहीं बजरंग दल के सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं की आरती उतारकर उन्हें धन्यवाद दिया.

देखें रिपोर्ट

रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची सदर अस्पताल
केंद्रीय रैपिड रिस्पांस टीम के 3 सदस्यों का दल सोमवार को बिहारशरीफ के सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों का जाएगा लिया. साथ ही सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है. सरकार इसके लिए कई जरूरी कदम उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details