बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

नालंदा में लूट (Loot in Nalanda) के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले के जांच में जुटी है. इधर, स्वर्ण व्यापारियों ने हत्या के विरोध में दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में लूट
नालंदा में लूट

By

Published : Apr 24, 2022, 11:07 PM IST

नालंदा: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि हत्या और लूट जैसी वारदात को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को लूट के दौरान गोलियों से भून (Murder of Jewelry Businessman) डाला. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. बताया जा रहा है कि वह करीब 25 लाख की ज्वेलरी लेकर दुकान पर जा रहा था, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:नालंदा में लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद

विरोध करने पर मारी गोली: जानकारी के मुताबिक हिलसा निवासी सोनू कुमार रोजाना की तरह ज्वेलरी के सामान को दुकान में देने के लिए तेल्हाड़ा की ओर गए थे. लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें व्यवसाई को गोली लग गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सर्राफा व्यापारियों में काफी आक्रोश है.

सोमवार को बंद रहेंगी दुकानें: सर्राफा व्यापारियों ने हत्या के विरोध में सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का भी निर्णय किया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएम के गृह जनपद में अपराधी बेलगाम, बैंककर्मी से गोली मारकर दिनदहाड़े लूटपाट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details