नालंदाः जिले में सात निश्चय योजना में मुखिया की तरफ से कमीशन मांगने के नाम पर दादागिरी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हिलसा प्रखंड के अकबरपुर पंचायत का है. जहां पंचायत मुखिया ने अकबरपुर की वार्ड 9 की सदस्य लालती देवी से सात निश्चय योजना में काम पूर्ण कराने के बावजूद योजना की राशि का स्थानांतरण वार्ड सदस्य के खाते में नहीं किया. जबकि वार्ड सदस्य की तरफ से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का कार्य पूरा हो चुका है.
नालन्दाः सात निश्चय योजना में कमीशन के नाम पर मुखिया कर रहा दादागिरी - Collector
मुखिया ने वार्ड सदस्य से योजना की राशि में 30% कमीशन की मांग की थी और उसके बाद ही खाते में रुपये के स्थानांतरण की बात कही. मुखिया की कमीशनखोरी की बात का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है.
कमीशन के नाम पर दादागिरी
मुखिया ने वार्ड सदस्य से योजना की राशि में 30% कमीशन की मांग की थी और उसके बाद ही खाते में रुपया स्थानांतरण करने की बात कही. हालांकि मुखिया की कमीशनखोरी की बात का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है. वार्ड सदस्य ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत भी की है. लेकिन योजना की राशि नहीं देने से बाकी का काम अधर में लटक गया है. जिससे वार्ड के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
मुखिया ने आरोपों को किया खारिज
इस तरह का मामला जिले में कोई नया मामला नहीं है अक्सर सात निश्चय योजना में मुखिया के तरफ से मारपीट के बाद दबंगई का मामला सामने आते रहता है. वहीं इस मामले में मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया.