नालंदा: जिले में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक दुष्कर्म पीड़िता को एफआईआर कराने के लिए थाने का तीन दिनों तक चक्कर लगाना पड़ा. शिकायत करने के बाद एसपी खुद महिला थाना पहुंचे, उसके बाद मामला दर्ज किया गया. इसके साथ ही एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को फटकार भी लगाई.
नालंदा: FIR के लिए 3 दिनों तक थाने का चक्कर लगाती रही दुष्कर्म पीड़िता, SP की फटकार के बाद मामला दर्ज - Bihar News
पीड़िता महिला थाने का तीन दिनों तक चक्कर काटती रही. लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची.
मामला बिहारशरीफ के महिला थाना का है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को एक नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया. 12 जुलाई के दोपहर एक गैस गोदाम के पीछे 5 लोगों ने जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता महिला थाना पहुंची. लेकिन महिला थाना में एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज
पीड़िता महिला थाने का तीन दिनों तक चक्कर काटती रही. लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची. एसपी के निर्देश के बाद मामला दर्ज हुआ. वहीं, मीडिया से बात करते हुए एसपी नीलेश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.