बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मवेशी चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, हालत गंभीर - नालंदा टॉप न्यूज

नालंदा जिले में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

thumnb
thumnb

By

Published : Jul 14, 2021, 8:01 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा (Nalanda) जिला अंतर्गत बिहार शरीफ के लहेरी थाना के कमरुद्दीन गंज में मंगलवार की शाम गाय चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. आरोपी युवक बिहार शरीफ के बनॉलिया का रहने वाला अंजाम बताया जाता है.

ये भी पढ़ें: जमीन के लिए रोहतास में ट्रिपल मर्डर: पिता और 2 बेटों को तलवार से काट डाला

स्थानीय लोगों के मुताबिक अंजाम एक गाय को चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान उसे लोगों ने पकड़ लिया गया. फिर क्या था, वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और उसकी पिटाई शुरू कर दी. लाठी डंडे, रॉड, लात-घूसों से पीट-पीटकर कर उसे अधमरा कर दिया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया की युवक की पिटाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details