बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर बदमाशों ने पति की पीट पीटकर की हत्या - Galla businessman beaten to death in Nalanda

नालंदा में गल्ला व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी समेत चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..

नालंदा में पीट पीटकर हत्या
नालंदा में पीट पीटकर हत्या

By

Published : Aug 23, 2022, 10:02 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर बदमाशों ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां दिन दहाड़े गल्ला व्यवसाई को लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या (Galla businessman beaten to death in Nalanda) कर दी गई. मृतक की पहचान परबलपुर निवासी जयनंदन साव के 40 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बिहार शरीफ-परबलपुर मार्ग को जाम कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत के पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पीट-पीटकर युवक की हत्या: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परबलपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि उत्तम कुमार की पत्नी संगीता देवी का उपेंद्र सिंह के दामाद राजीव कुमार के साथ अवैध संबंध चल रहा था.

मृतक की पत्नी समेत चार आरोपी गिरफ्तार: मृतक के भाई के अनुसार उसकी भाभी दो साल से परिवार से अलग रह रही थीं. मंगलवार को अचानक राजीव अपने सहयोगी के साथ उत्तम के दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडे से पीट पीटकर उत्तम की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

"करीब एक बजे छह महीना के बाद दुकान पर एंट्री हुआ. हमलोग पहले से विरोध कर रहे थे कि इसको छोड़ दो. दुकान से आकर हमारी भौजाई एक घंटे के बाद लौट गई. एक घंटा बाद दो बजे दो लड़का और मेरी भौजाई तीनों मिलकर दुकान में घुसकर मारा है और पैसा भी ले लिया है. दो साल से इसका अवैध संबंध था."-सुजीत कुमार, मृतक छोटा भाई

"जानकारी मिला हमको थाना से की बाजार में मारपीट हो गई है. तब जाकर हम आए. बैंक के आगे दुकान में मारा है. काहे मारा है हमको पता नहीं है."-संतोष कुमार, चौकीदार

ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details