बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया राजगीर जू सफारी का निरीक्षण, चार्ज लेने के बाद पहली बार पहुंचे नालंदा - मंत्री तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री बनने के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव नालंदा के राजगीर जू सफारी का निरीक्षण किया. मंत्री बनने के बाद पहली बार तेज प्रताप जू सफारी पहुंचे हैं.

Rajgir Zoo safari
Rajgir Zoo safari

By

Published : Aug 27, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 5:30 PM IST

नालंदा: बिहार के वन एव जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) राजगीर जू सफारी पहुंचे हैं. मंत्री बनने के बाद पहली बार तेज प्रताप का ये राजगीर जू सफारी का दौरा है. अधिकारियों ने तेज प्रताप यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- CBI, ED और IT पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान, कुत्तों की तरह पीछे लगा देती है केंद्र सरकार

तेज प्रताप ने जू का किया निरीक्षण: जू निरीक्षण के क्रम में तेज प्रताप ने जू के तमाम हिस्सों को गौर से देखा. इससे पहले भी तेज प्रताप यादव पटना जू का निरीक्षण कर चुके हैं. उस दौरान तेज प्रताप जब शेर को देखने पहुंचे तो वहां मौजूद गार्ड ने सम्राट नामक शेर को कहा था सर आए हैं.. हंसकर सलाम करो, तब शेर मुंह घुमाकर चला गया. तेज प्रताप ने जू के बारे में जानकारी हासिल की. बता दें कि बुधवार 17 अग्सत को ही अरण्य भवन स्थित ऑफिस में तेज प्रताप ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

अधिकारियों को दिए निर्देश: बता दें कि इसके पहले महागठबंधन की सरकार में तेज प्रताप को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन इस बार बनी महागठबंधन की सरकार में तेज प्रताप को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है. मंत्रालय संभालने के बाद से तेज प्रताप यादव एक्शन मोड में हैं. इसी क्रम में वो आज राजगीर जू का निरीक्षण करने पहुंचे.

Last Updated : Aug 27, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details