बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की लूट, मकान किराए पर लेने के बहाने आए थे अपराधी - बिहार न्यूज

बेखौफ बदमाशों ने घर वालों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की है. डकैत किराये पर मकान देखने के बहाने घर के अंदर घुसे थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 11, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:22 PM IST

नालंदाः जिले में हथियार के बल पर डकैतों ने शिक्षक सुजीत कुमार के घर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के महावीर नगर का है. डकैतों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की है.

हथियार के बल पर लूट
मकान मालिकन ने बताया कि घर में वह और उसके दो बच्चे थे. इसी बीच 3 की संख्या में डकैत मकान किराए पर लेने के बहाने घर के अंदर घुसे. उन्होंने बताया कि घर में आने के बाद डकैतों ने घर में मौजूद लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. डकैतों ने घर में मौजूद पैसे, महिला से सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए. मकान मालकिन ने बताया कि एक दिन पहले भी 4 लोग घर देखने आए थे, उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक इमरान घटना की जांच में जुट गए. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक किरायेदार को अपने साथ थाने लाई है. इमरान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details