बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, 2 की मौत, कई घायल - police investigation

रासलीला कार्यक्रम को देखकर सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और गड्ढे में गिर गई.

मृतक का शव

By

Published : Apr 27, 2019, 8:32 AM IST

नालंदाः रहुई थाना क्षेत्र के चोरिया मोड़ के पास बीती रात भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.

बताया जाता है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में जा पलटी. जिससे उस स्कॉर्पियो पर सवार दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.

मृतक का शव और बयान देते परिजन और सांसद

रासलीला कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग
दरअसल, रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव में रासलीला कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. उस रासलीला कार्यक्रम को देखकर सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर वापस अपने घर मिर्जापुर गांव लौट रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. उसके बाद पास के एक गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी इंदल पासवान और दीपक कुमार के रूप में की गई.

सांसद ने की परिजन से मुलाकात
दोनों मृतक भवन निर्माण में मजदूर का काम करते थे. घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया गया है. घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details