नालंदा: विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने कमर कस ली है. पिछली लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में बैठक की. यह बैठक पार्टा की सदस्यता अभियान और बूथ स्तर की कमेटी के निर्माण के लिए की गई. जिसका नेतृत्व पार्टी जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने की.
विधानसभा चुनाव को लेकर 'VIP' ने कसी कमर, पंचायत स्तर के नेताओं के साथ की बैठक - mukesh sahni
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी काफी चिंतित है. इसीलिए पार्टी जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के नेताओं के साथ बैठक कर रही है.
चुनाव को लेकर पार्टी चिंतित
इस बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर जिले के सभी प्रखंड के नेता मौजूद थे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार बिंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी काफी चिंतित है. इसीलिए पार्टी जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के नेताओं के साथ बैठक कर रही है.
मुकेश सहनी का फरमान
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने फरमान जारी किया है कि पार्टी पूरे प्रदेश में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जिले में वीआईपी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि जातीय आंकड़े के हिसाब से पूरे सूबे में लगभग 14.1% मल्लाह जातियों की आबादी है. इसी जातीय समीकरण के आधार पर हमें राजनीतिक हिस्सेदारी भी मिलने की उम्मीद है.