नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमी जोड़े की शादी गांव वालों ने करा दी. दोनों चोरी छिपे मिला करते थे. परिवार और दोनों की रजामंदी के बीच लड़के ने लड़की की मांग भरी. अपना प्यार और परिवार पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव का है. ये लव स्टोरी जितनी सीधी दिख रही है उतनी है नहीं. दोनों को प्यार पाने के लिए घर से भागना पड़ा, समाज से लड़ना पड़ा, तब कहीं रविकांत को काजल का प्यार मिला.
ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: 2 पत्नियों के झगड़े के बाद बंटवारा.. '15 दिन पहली और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति'
दरअसल, पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान एक युवक को लड़की से प्यार हुआ. रविकांत गया था वोट मांगने लेकिन वो काजल को अपना दिल दे बैठा. रविकांत रविदास खुद सरपंच पद का उम्मीदवार था लिहाजा पूरे चुनाव के प्रचार के दौरान वो बार बार काजल से मिलता. इसी सिलसिले में दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया. रविकांत दिल जीत गया लेकिन चुनाव हार गया. अब तो रोज ही दोनों चोरी छिपे गांव के बाहर मिलने लगे. हालांकि, गांव और समाज उनके इस प्यार की राह में दीवार बनकर खड़ा था.