बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में वोट मांगते मांगते दिल दे बैठा 'प्रत्याशी'.. चोरी छिपे मिलते देख गांव वालों ने करा दी शादी - etv news

नालंदा के करायपरसुराय में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान पड़ोसी गांव की लड़की को एक युवक दिल दे बैठा. प्रचार के दौरान ही दोनों की आंखें चार हुईं. छुप छुप के मिलने लगे. तभी एक दिन गांव वालों ने पकड़कर दोनों की शादी (Wedding of couple in Karai Parsurai) करा दी.

नालंदा के करायपरसुराय की लव स्टोरी
नालंदा के करायपरसुराय की लव स्टोरी

By

Published : Mar 28, 2022, 4:54 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमी जोड़े की शादी गांव वालों ने करा दी. दोनों चोरी छिपे मिला करते थे. परिवार और दोनों की रजामंदी के बीच लड़के ने लड़की की मांग भरी. अपना प्यार और परिवार पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव का है. ये लव स्टोरी जितनी सीधी दिख रही है उतनी है नहीं. दोनों को प्यार पाने के लिए घर से भागना पड़ा, समाज से लड़ना पड़ा, तब कहीं रविकांत को काजल का प्यार मिला.

ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: 2 पत्नियों के झगड़े के बाद बंटवारा.. '15 दिन पहली और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति'

दरअसल, पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान एक युवक को लड़की से प्यार हुआ. रविकांत गया था वोट मांगने लेकिन वो काजल को अपना दिल दे बैठा. रविकांत रविदास खुद सरपंच पद का उम्मीदवार था लिहाजा पूरे चुनाव के प्रचार के दौरान वो बार बार काजल से मिलता. इसी सिलसिले में दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया. रविकांत दिल जीत गया लेकिन चुनाव हार गया. अब तो रोज ही दोनों चोरी छिपे गांव के बाहर मिलने लगे. हालांकि, गांव और समाज उनके इस प्यार की राह में दीवार बनकर खड़ा था.

एक दिन दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और पटना चले आए. परिवार वाले घर में अपनी बेटी को ना पाकर उसे खोजने निकले. पता चला कि पड़ोस गांव के रामप्रवेश रविदास के बेटे रविकांत के साथ लड़की पटना में रह रही है. दोनों पक्ष के लोगों ने दोस्तों से उसका पता लिया और पटना पहुंच गए. लड़के और लड़की के परिजनों ने दोनों को समझाया. काफी मान मनौव्वल के बाद दोनों को साथ लेकर गांव पहुंचे. यहां गांव वालों ने तैयारी पूरी कर रखी थी. जैसे ही रात में दोनों पटना से छितर बिगहा गांव पहुंचे गांव वालों ने दोनों को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया. दोनों शादी से खुश हैं. घर वाले भी बुझे मन से दोनों को स्वीकार कर चुके हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details