नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा नालंदा: बिहार केनालंदा में बड़ा रेल हादसाहोने टल (Major train accident averted in Nalanda) गया. यहां रेल पटरी टूटी हुई थी और उसपर से कई ट्रेने गुजर गई. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. वहीं समय रहते लोगों की नजर टूटी पटरी पड़ गई और रेलवे को सूचना दी गई. मामला बिहार शरीफ़ रेलवे स्टेशन के चांदपुरा गांव के पास का है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत
रेलकर्मियों की लापरवाही आई सामनेः नालंदा में रेलवे कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. टूटी रेलवे ट्रैक से कई ट्रेनें गुजर गई. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रविवार को राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के चैनपुरा रेलवे क्रोसिंग के पास टूटी पटरियों पर कई ट्रेनें गुजरी. इसपर तबतक रेलवे कर्मियों का ध्यान नहीं गया था. जब स्थानीय लोगों की नजर टूटी पटरियों पर पड़ी, तब जाकर ग्रामीणों ने गेटमैन को इसकी सूचना दी. इसके बाद आनन फानन में बिहार शरीफ के स्टेशन प्रबंधक ने तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्लेट लगाकर टूटी पटरियों की मरम्मत कराई.
टूटी पटरी से गुजर चुकी थी श्रमजीवी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ीः पटरी की मरम्मत के बाद परिचालन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो जब लोग बाजार के लिए निकल रहे थे तो अचानक टूटी पटरियों पर नजर पड़ी. इसके बाद वहां मौजूद गेटमैन को इसकी सूचना दी. हालांकि तब तक श्रमजीवी और एक एक्सप्रेस ट्रेन के साथ मालगाड़ी भी गुजर चुकी थी. रविवार होने के कारण लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद था. नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं जा सकता था.
ग्रामीणों की सजगता से टला रेल हादसाः इस घटना की बाबत रेलवे अधिकारी सुधांशु कुमार निराला ने बताया कि ग्रामीणों ने पटरी टूटी होने की गेटमैन को सूचना दी. गेटमैन की सूचना के बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर पटरियों को प्लेट से जोड़ दिया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. इस दौरान कोई भी ट्रेन लेट नहीं हुई है. ठंड के मौसम में अक्सर पटरियों की टूटने की शिकायत मिलती है. ग्रामीणों की सजगता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
"गेटमैन की सूचना के बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर पटरियों को प्लेट से जोड़ दिया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. इस दौरान कोई भी ट्रेन लेट नहीं हुई है. ठंड के मौसम में अक्सर पटरियों की टूटने की शिकायत मिलती है" -सुधांशु कुमार निराला, रेलवे अधिकारी