नालंदा: जिले में तेज आंधी और बारिश ने खूब तबाही मचाई है. मंगलवार देर रात तेज आंधी ने सैकड़ों घरों और पेड़ों को ध्वस्त कर दिया. इस आंधी और तूफान में 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, एक महिला की मौत हो गई.
नालंदा में तेज आंधी से भारी नुकसान, 1 की मौत, कई घायल
नालंदा में तेज आंधी से काफी जान माल का नुकसान हुआ है. तेज आंधी से कई घर टूट गए, जिससे कई बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए.
जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सिंगार हॉट मोहल्ले में तेज आंधी से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जिसमें सो रहे 4 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके अलावा बिहार थाना क्षेत्र इलाके के गढ़पर में भी एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे मकान के अंदर सो रहे दो बच्चे घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. इस आपदा में कुल 6 बच्चे बुरी तरह से घायल हुए हैं.
कारोबारियों को भी हुआ नुकसान
वहीं, जिले में इस आंधी से सैकड़ों पेड़ गिर गए हैं. साथ ही कई गाड़ियां भी पलट गई हैं. आंधी ने कई कारोबारियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि प्रशासन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.