नालंदा:बिहार केनालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in nalanda) है. रोज कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बदमाशों के मनोबल कम नहीं हो रहे हैं. जिले में क्राइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में नालंदा पुलिस ने दिन में पढ़ाई और रात में सड़क लूट की घटना को अंजाम देने वाला निमोछिया गिरोह के चार नाबालिग शातिरों को पकड़ा है. राजगीर थाना पुलिस शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान बेलौर गांव के लेदही पुल के पास चारों नाबालिग को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद :मिली जानकारी के अनुसारउनके पास से लूट की 3 बाइक, 4 मोबाइल, 4100 नकदी, एक लोडेड कट्टा व तीन कारतूस बरामद हुआ. निशानदेही पर गिरियक के रैतर से लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया. ये लोग लगातार सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. बदमाशों में राजगीर, गिरियक, सिलाव थाना में पूर्व से 6 केस दर्ज है. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदमाश लूट के सामानों का बंटवारा कर रहे थे. उसी दौरान गश्ती पुलिस चारों को पकड़ लिया.
"तलाशी लेने पर उनके पास से लूट का सामान और हथियार बरामद हुआ. दो शातिर गिरियक के रैतर व दो नवादा जिले के निवासी हैं. चारों दिन में पढ़ाई व रात में गैंग बनाकर लूटपाट करते थे. इनसे गहन पूछताछ के दौरान इन्होंने राजगीर, सिलाव व गिरियक थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में संलिप्तता को कबूल किया है. गिरफ्तार शातिर के आधार पर पुलिस गिरोह के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है."- प्रदीप कुमार, राजगीर डीएसपी