नालंदा: नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव के पास ही पत्थर फेंका हुआ है जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. ऐसा लगता है कि व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. घटनाराजगीर थाना क्षेत्र की है. गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मिर्चायगंज सारसू टोला निवासी जगदेव मांझी के 40 वर्षीय पुत्र बिंद राजवंशी उर्फ़ बैजू के रूप में मृतक की पहचान हुई है.
पढ़ें- Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा
नालंदा में पीट-पीटकर हत्या: दरअसल राजगीर थाना क्षेत्र के चमरडिहा से घोड़ाकटोरा जाने वाले रास्ते में पहाड़ किनारे शख्स का शव पड़ा हुआ मिला था. रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजगीर थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने प्रक्रिया में जुट गई है.
गया का रहने वाला था टोटो चालक बैजू: वहीं घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. राजगीर थाना के चौकीदार ने मृतक की पहचान की. मृतक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. हत्या करने से पहले उसे काफी टॉर्चर किया गया होगा. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व चैनपुरा थाना से छबिलापुर के लिए बैजू निकला था. वह टोटो चलाता था. फिलहाल राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"बैजू टोटो चलाता था. एक दिन पहले चैनपुरा से निकला था और छबिलापुर जा रहा था. लेकिन फिर उसका कुछ पता नहीं चला. अब उसकी हत्या किए जाने की जानकारी मिली है."-मृतक के परिजन
"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम आई है. दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा."-प्रदीप कुमार,राजगीर डीएसपी