नालंदा: जिले के पीएनबी बैंक और नगर निगम ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर और पथ विक्रेताओं के बीच ऋण का वितरण किया गया. इस स्कीम के तहत करीब 10 हजार की स्वीकृति दी गई है. इस योजना के तहत करीब 100 लोगों को ऋण प्रदान किया गया. इसके अलावा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में करीब 1500 से 2000 स्ट्रीट वेंडर और फुटपाथ दुकानदार के बीच ऋण देने की योजना है.
स्कीम से लोगों को मिलेगा लाभ
इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. बहुत ही किफायती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. भारत सरकार और बिहार सरकार के समन्वय से इस योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी चुनौती को पार करने के बाद अब स्ट्रीट वेंडर और फुटपाथ दुकानदारों के जीविका के लिए यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा और लोगों के लिए मददगार साबित होगा.