नालंदा:बिहार के नालंदा में शराब तस्करों के हौसले बुलंद (Crime In Nalanda) हैं. ताजा घटना में शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बिंद थाना क्षेत्र छतरपुर गांव में शराब पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. गोलीबारी से गांव और आसपास के इलाके दहल उठा. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों मे दुबक गए. ग्रामीणों की माने तो गोलीबारी के दौरान पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस और शराब माफिया के बीच 4 घंटे तक चली मुठभेड़, गोलियों की आवाज से थर्रा उठा बेतिया
शराब तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग :मिली जानकारी के अनुसारकरीब एक घंटे तक रूक-रूककर फायरिंग होती रही. गोलीबारी की आवाज थमते ही पुलिस शराब कारोबारी के घरों पर धावा बोल दिया. घटनास्थल से 10 लीटर शराब बरामद किया गया है. अपराधियों ने करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चलाई. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है. गांव मे गोली की तड़तडा़हट से लोगों में अफरा तफरी मच गई.
दर्जनों राउंड हुई फायरिंग :ग्रामीण एक घंटे से अधिक समय तक अपने-अपने घरों में दुबके रहे. एसपी अशोक मिश्रा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली और थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था बनाएं रखने समेत कई आवश्यक निर्देश दिए. सुधीर कुमार से कहा कि- 'आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी :गौरतलब है किबिहार में अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू (Complete Prohibition In Bihar In April 2016) की गई है. इसके बाद से उत्पाद अधिनियम के तहत सात लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि करीब दो करोड़ 46 लाख से अधिक लीटर शराब बरामद की गई है.