नालंदा:बिहार के नालंदा मेंजमीन माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला (Land mafia attacked police team in Nalanda) हुआ है. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले की है. घटना के संबंध में सदर एसडीएम कुमार अनुराग ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर भू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:'मार रे ई पुलिसवाला के...' उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस
"बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर भू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन की रात में घेराबंदी कर रहे हैं. उसी सूचना पर सीओ और बिहार थाना की पुलिस बनौलिया स्थित घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से बात करते हुए काम रुकवाया.जिससे गुस्साए भू माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया"- कुमार अनुराग, सदर एसडीएम, नालंदा
रात के अंधेरे में शुरु की रोड़ेबाजी:एसडीएम कुमार अनुराग ने कहा कि जमीन माफियाओं ने रात के अंधेरे में पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित:आपको बताते चलें कि यह लैंड डिस्प्यूट का मामला कोर्ट में लंबित है. इसके बावजूद भू माफियाओं द्वारा जबरदस्ती उसकी घेराबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की जारी है. इसको लेकर इस इलाके में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है.