नालंदा:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 72वां जन्मदिन है. नालंदा में कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया. लालू के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी खुशी देखने को मिली.
नालंदा: RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया लालू का जन्मदिन, केक काटकर दी बधाई - rjd supremo
मौके पर मौजूद राजद नेता देवी लाल यादव ने कहा कि लालू यादव आज भी गरीबों के मसीहा हैं. वह गरीबों की आवाज बनते आए हैं.
'लालू हैं गरीबों के मसीहा'
बिहारशरीफ के चोरा बगीचा में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने वहां केक काटा और लालू यादव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. मौके पर मौजूद राजद नेता देवी लाल यादव ने कहा कि लालू यादव आज भी गरीबों के मसीहा हैं. वह गरीबों की आवाज बनते आए हैं. उन्होंने गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों की उन्नति के के लिए काम किया है.
राजद नेता देवी लाल ने यह भी कहा कि आज लालू यादव को एक साजिश के तहत जेल में बंद किया गया है. लेकिन, उनके विचार को बंद नहीं किया जा सकता है. इस मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.